“Aaya hai Maa Durga ka tyohaar.
Maa aap aur aapke parivaar par sada apni kripa banaye rakhe .
Aapko Navaratri ke pawan avsar par bahut bahut badhai ho.”
सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके ।
शरन्ये त्रयम्बिके गौरी नारायणी नमोस्तुते ।।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ…!! माँ का आशिर्वाद सदैव आपके साथ रहे….!…
Maa Durga ke ashirwaad se apka jivan sukhmay ho,
Is Navratri pe hamari shubkamnayen apke saath hai!!
लाल रंग से सज़ा माँ का दरवार, हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार, अपने…
कुमकुम भरे कदमों से आए मां दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
मेरी ओर से नवरात्रि की शुभकामनाएं करें स्वीकार!
Happy Navratri
मां खाली झोलियां भर देना मुरादे
सभी की पूरी कर देना जो यह कोरोना दानव आया है
इसे मां जल्द ही भस्म कर देना..
दुर्गा महाष्टमी की सभी कॉ को हार्दिक बधाइयाँ
लाल रंग की चुनरी से
सजा मां का दरबार
हर्षित हुआ मन
पुलकित हुआ संसार
नन्हे-नन्हे कदमो से
मां आये आपके द्वार
नवरात्रि की शुभकामनाएं
दुर्गा माँ आपके घर में आए
खुशहाली भरपूर संग में लाए
दुख आपसे आँखे चुराए
हर त्योहार सर्वोत्तम बन जाए।
तुम्ही हो लक्ष्मी, दुर्गा, काली,
जय हो मेरी शेरावाली।
यह संसार ही जिसकी ताल है
जो हर कण में बसी अकाल है।
जिसके आगे भय खुद झुके,
सः तविषी सर्वभूतानि नम्यते।
जो अपने अर्थ से कृपाल है,
जिसकी ममता पे सब निढाल है।
जहाँ अंधकार भी जाकर हैं पृथक्ते,
सः धात्री मम् नम्यते।
उसकी कोख से जन्मा त्रिखण्ड है,
जिसका काल रूप प्रचंड है।
जिसके हर रूप हैं आराध्यते,
सः जनयित्री सकल नम्यते।
साडी जीदगी भी हो गई रें निहाल की शेरोवाली ने सुन ली पुकार ।
खुशीयों से भर गए रे भंडार की शेरोवाली ने सुन ली पुकार।
है मेरी माँ शेरोवाली भर देती सब दी झोलियाँ खाली
साडी भी सुन ली रे पुकार की है शेरोवाली की जयजयकार।
साडी ज़िन्दगी भी हो गई रे निहाल की शेरोवाली ने सुन ली पुकार।
है मेरी माँ अम्बे काली भक्तो दे दुखड़े हारने वाली।
जो भी आता मा ते दर ते जांदा न वो कभी खाली।
सुन ली माँ ने साडी भी पुकार की शेरोवाली ने भर दिये
साड़े भी खुशियाँ नाल भंडार की शेरोवाली ने सुन ली पुकार।
साडी ज़िन्दगी भी हो गई रे निहाल की शेरोवाली ने सुन ली पुकार ।
माँ को है लाखो परनाम की शेरोवाली ने कर दिया बेड़ा पार ।
मेरी माँ दी लीला है अपरंपार की शेरोवाली ने रचा खेल अपार ।
साडी ज़िन्दगी भी हो गई रे निहाल की शेरोवाली ने सुन ली पुकार।
नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं।
सभी मित्रों को कोरोना संक्रमण के समय
कृपया इस बार घरों पर रहकर ही
श्रद्धापूर्वक माँ की आराधना कीजिये।
आप में दूसरों की सुरक्षा का ये भाव देखकर,
माँ अवश्य आपकी पूजा स्वीकार करेंगी और सबका कल्याण करेंगी
माता रानी सभी कि इच्छा पूरी करे
|| जयकारा शेरावाली दा बोल सांचे दरबार की जय||
माता तेरे चरणों मे
भेंट हम चढ़ाते हैं।
कभी नारियल तो
कभी फूल चढ़ाते हैं।
और झोलियाँ भर भर के
तेरे दर से लाते हैं।
हैप्पी नवरात्रि
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हें-नन्हें कदमों से माँ आयें आपके द्वार।
जय माता दी। हैप्पी नवरात्रि
करता हूं विनती नवरात्र की देवियों से,
कर देना माफ़ मुझे अपनी वेडियो से।
क्योंकि इस बार मै तेरे दर पे ना आ पाऊंगा,
पिछली बार आया था, अगली बार फिर से आऊंगा।
###जय माता दी###
सुख, शान्ति एवम समृध्दि की
मंगलमय कामनाओं के साथ
आप एवं आपके पूरे परिवार को
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।
कमल आसन जय माँ सिंह सवारनी,
अष्ट सिद्धि देने वाली हे जगकल्यानी,
लौकिक, पारलौकिक कामना करती पूर्ति,
नमन हे माता सिद्धिदात्री।।
कर्म है तू और मोक्ष है तू ही,
है ज्योति और अल्गार है तू,
मार्ग है तु और लक्ष्य भी तू ही,
मोह त्याग और आधार भी तू।
कण-कण में तू हर क्षण में तू,
सृष्टि और ब्रहमाण्ड भी तू।।
जन्म मृत्यु विस्तार है जग की ,
अंत हैं तू आरंभ भी तू।।
नवरात्री का वक़्त चल रहा था…
पहले वो ‘जय माता दी’ बोलते है
फिर उसी माता के मंदिर में दुआ की भीख मांगते है
फिर मंदिर से बहार आकर,
गरबा चल रहे स्त्रीयो को बुरी नज़र से देखते हे..
Kya Hai Paapi Kya Hai Ghamandi
Maa K Dar Par Sabhi Shees Jhukate
Milta Hai Chain Tere Dar Pe Maiya
Jholi Bharke Sabhi Hai Jaate
😇 जय माता दी 😇
नवरात्रि का त्योहार इस बार अधिक मास के कारण एक महीने आगे खिसक गया है। नवरात्रि के नौ दिन में मां के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है।
आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 17 अक्टूबर से नवरात्र शुरू होंगे। वहीं दुर्गा पूजा के लिए भी तैयारियां शुरू हो गई हैं।
इस नवरात्रि कई अच्छे संयोग बन रहे हैं। पंचांग के अनुसार इस दिन बहुत उत्तम समय है। घट स्थापना भी प्रात: 6 बजे से की जा सकती है।
नवरात्रि इस बार शनिवार माँ शैलपुत्री की अराधना से शुरू होंगे। इन नौ दिनों में व्रती मां की अराधना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
नवरात्रि पहला दिन: प्रतिपदा माँ शैलपुत्री पूजा घटस्थापना 17 अक्टूबर 2020 (शनिवार)
नवरात्रि दूसरा दिन: द्वितीया माँ ब्रह्मचारिणी पूजा 18 अक्टूबर 2020 (रविवार)
नवरात्रि तीसरा दिन: तृतीय माँ चंद्रघंटा पूजा 19 अक्टूबर 2020 (सोमवार)
नवरात्रि चौथा दिन: चतुर्थी माँ कुष्मांडा पूजा 20 अक्टूबर 2020 (मंगलवार)
नवरात्रि पांचवां दिन: पंचमी माँ स्कंदमाता पूजा 21 अक्टूबर 2020 (बुधवार)
नवरात्रि छठा दिन: षष्ठी माँ कात्यायनी पूजा 22 अक्टूबर 2020 (गुरुवार)
नवरात्रि सातवां दिन: सप्तमी माँ कालरात्रि पूजा 23 अक्टूबर 2020 (शुक्रवार)
नवरात्रि आठवां दिन: अष्टमी माँ महागौरी दुर्गा महा नवमी पूजा दुर्गा महा अष्टमी पूजा 24 अक्टूबर 2020 (शनिवार)
नवरात्रि नौवां दिन: नवमी माँ सिद्धिदात्री नवरात्रि पारणा विजय दशमी 25 अक्टूबर 2020 (रविवार)
नवरात्रि दसवां दिन: दशमी दुर्गा विसर्जन 26 अक्टूबर 2020 (सोमवार)
October 21, पंचमी कार्तिक, बिल्व निमंत्रण, आंमत्रण और अधिवास
October 22, षष्टी, कार्तिक, नवपत्रिका पूजा, कोलाबऊ पूजा
October 23, सप्तमी कार्तिक
October 24, अष्टमी कार्तिक, दुर्गा अष्टमी, कुमारी पूजा, संधी पूजा, महा नवमी
October 25, नवमी, कार्तिक बंगाल महानवमी, दुर्गा बलिदान, विजयादशमी
October 26, -दशमी कार्तिक, दुर्गा विसर्जन, विजयादशमी, सिंदूर उत्सव Sindoor Utsav
© Copyrighted By: Equicklearning